देहरादून: सहारनपुर के एक व्यापारी को पिस्टल दिखाकर लूटने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें एक पूर्व विधायक का रिश्तेदार भी शामिल है। आरोप है कि चार लाख रुपये लूटने के साथ ही 30 लाख रुपये देने की धमकी भी दी।
सहारनपुर निवासी एक व्यक्ति ने 29 अगस्त को रायपुर थाने में तहरीर दी थी कि वह एक अकादमी का संचालन करते हैं। वह अपने दोस्त व दोस्त की महिला मित्र के साथ सहस्त्रधारा रोड स्थित एक फ्लैट में गए थे। सुबह करीब छह बजे फ्लैट में तीन व्यक्ति आए। जिन्होंने स्वयं को सीबीआइ अफसर बताया और उनकी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर लूटपाट की।