देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग जेई के एक हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन तिथि 14 अक्तूबर से आरंभ होगी। इसमें वह सभी 776 पद भी शामिल किए गए हैं जो पेपर लीक की वजह से रद्द हो गई ।
आयोग ने 25 नवंबर 2021 को 776 पदों के लिए परीक्षा का विज्ञापन जारी किया था। 7 से 10 मई 2022 के बीच इस भर्ती की लिखित परीक्षा हुई थी। इसमें करीब 31 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। परिणाम आने के बाद आयोग ने साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू कर दी थी, कृषि और मैकेनिकल के पदों पर इंटरव्यू हो भी चुके थे।