हल्द्वानी : छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने नेशनल एसोसिएशन फार द ब्लाइंड (नैब) नवाड़खेड़ा गौलापार के संचालक देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपित चार महीने से छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के आदेश पर पुलिस ने जांच की और मुकदमा दर्ज किया।
दमुवाढूंगा बंदोबस्ती निवासी श्याम धानिक गौलापार के नवाड़खेड़ा स्थित नैब का संचालन करता है। इस संस्थान में तकरीबन 113 नाबालिग शिक्षा ग्रहण करते हैं। पुलिस के अनुसार एक महीने पहले स्कूल की एक छात्रा ने डाक से एसएसपी के नाम शिकायती पत्र भेजा था।
उसने आरोप लगाया था कि श्याम धानिक उसे गलत तरीके से छूता है। विरोध करने पर मारपीट व अभद्रता करता है। दो अन्य छात्राओं से भी गलत हरकत की जाती है। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए थे।