देहरादून: तृतीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप फुटबॉल टूर्नामेंट में कैंट फोर्ट एफसी ने दून वैली को 1-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे मैच में प्रेरणा एफसी ने ठाकुरी एफसी को 2- 1 से हराया।
पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को दून वैली व कैंट फोर्ट एफसी के बीच खेला गया पहला मैच संघर्षपूर्ण रहा। दोनों टीमों ने आक्रामक खेलते हुए एक दूसरे की रक्षापंक्ति को परखना शुरू किया।
खेल के 22वें मिनट में कैंट फोर्ट एफसी के फारवर्ड वीरेंद्र ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। पिछड़ने के बाद दून वैली ने बराबरी पर आने के कई प्रयास किए, लेकिन अग्रिमपंक्ति के खिलाड़ी मौकों को भुनाने में सफल नहीं हो सके। अंतिम सीटी बजते ही कैंट फोर्ट एफसी की बनाई 1-0 की बढ़त निर्णायक साबित हुई।
मैच के दौरान फाउल करने पर रेफरी पुष्कर सिंह गुसाईं ने कैंट फोर्ट के वीरेंद्र को रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया। जिसके कारण आधे समय टीम को 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा। वीरेंद्र को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच प्रेरणा एफसी व ठाकुरी एफसी के बीच खेला गया।
13वें मिनट में प्रेरणा एफसी के फारवर्ड सार्थक बोरा ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 30वें मिनट में आकाश ने गोल दागकर बढ़त को 2-0 कर दिया। 33वें मिनट में ठाकुरी एफसी के फारवर्ड मयूर थापा ने गोल दागते हुए स्कोर 2-1 कर दिया।
निर्धारित समय तक यही स्थिति रही। प्रेरणा एफसी के सार्थक बोरा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बुधवार को सिटी यंग्स व राजपुर इलेवन और दून स्टार व स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी के बीच मैच खेला जाएगा।