देहरादून : पुलिसकर्मियों के वर्दी में रील बनाने और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की मिल रही सूचनाओं को देखते हुए पुलिस विभाग ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों के लिए इंटरनेट मीडिया पालिसी बना दी है। कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने अलग-अलग अधिनियम व नियम का हवाला देते हुए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए इंटरनेट मीडिया पर 41 प्रतिबंध लागू किए हैं। इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया पर पांच तरह की एक्टिविटी को सशर्त छूट भी प्रदान की गई है।
उत्तराखंड पुलिस की इस नई पालिसी में इंटरनेट मीडिया अकाउंट की सुरक्षा और साइबर सिक्योरिटी के लिए विभिन्न सुझाव भी दिए गए हैं। साथ ही गाइडलाइन का पालन न करने या उल्लंघन की स्थिति में कार्रवाई के बारे में भी स्थिति स्पष्ट की गई है।
एडवायजरी में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोई भी कार्मिक इंटरनेट मीडिया से आय प्राप्त नहीं करेगा। किसी भी तरह की आय अर्जित करने से पहले सक्षम स्तर पर अनुमति प्राप्त करनी होगी। एडवायजरी की जानकारी नीलेश आनंद भरणे, प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय ने दी है।