हल्द्वानी: हल्द्वानी में धीरे धीरे स्थिति नियंत्रण में आ रही है। बनभूलपुरा बवाल मामले में कर्फ्यू जारी है। शहर में थोड़ी ढिलाई दे दी है। नैनीताल-बरेली मार्ग पर वाहनों का आवागमन रहेगा। हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाले मार्ग के बाईं तरफ की दुकानें भी खुल जाएंगी। फिलहाल दाहिनी तरफ की दुकानें बंद रहेंगी। वहीं बनभूलपुरा का 10 किलोमीटर दायरे को छावनी बना दिया गया है। डीएम वंदना के अनुसार आर्मी कैंट गेट से बनभूलपुरा का संपूर्ण क्षेत्र बंद रहेगा। शुक्रवार देर रात सपा नेता मतीन सिद्दीकी के भाई समेत जावेद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। घटना में पुलिस ने 19 नामजद समेत पांच हजार अज्ञात पर तीन अलग-अलग प्राथमिकी की है। अब तक कई उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।