पौडी : पौड़ी जिले के बैजरों क्षेत्र में भारी बारिश से बड़ा नुकसान हुआ है। तेज बारिश से लोगों के खेत पानी के तीव्र बहाव से बर्बाद हो गए। कुल चार गांवों में समान्य से अधिक क्षति की सूचना है। शुक्र है कि बारिश के कारण जनहानि नहीं हुई। अतिवृष्टि के बाद उफान पर आए गदेरों के वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि यह स्थिति बादल फटने के बाद ही संभव हो सकती है।
अतिवृष्टि के कारण स्टेट हाईवे 32 का 30 मीटर भाग पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। इससे बड़े क्षेत्र का संपर्क कट गया है। जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने बताया कि बारिश से बैजरों क्षेत्र के कुणजोली, गुडयलखील, फरसवाडी और सुखई गांव में तेज बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के लिये पौड़ी से स्वास्थ विभाग, तहसील प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम के साथ अन्य टीम मौके के लिये रवाना हो गई हैं।
प्रभावित ग्रामीणों को ठहरने के लिए उचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है और फूड पैकेट सहित अन्य राहत सामग्री भी प्रभावित गांवों तक पहुंचाई जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर टीम नुकसान का आकलन करेगी और हरसंभव मदद ग्रामीणों तक पहुंचाई जाएगी। प्रशासन की पहली प्राथमिकता प्रभावित ग्रामीणों को राहत देने की ही है।