भिंड : परिजनों ने जिसका अंतिम संस्कार कर दिया, वो महिला नोएडा में 53 दिन बाद जिंदा मिल गई। अब पुलिस के सामने सवाल यह है कि आखिर वो लाश किसकी थी, जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
घटना भिंड की है। इलाके की रहने वाली ज्योति शर्मा लापता हो गईं। पति ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ज्योति की तलाश कर ही रही थी कि इस बीच चार मई को पास के खेत से एक महिला की जली हुई हालत में लाश मिली। पुलिस ने लाश की शिनाख्त के प्रयास किए और इसी सिलसिले में ज्योति के परिजनों को भी बुलाया। परिजनों ने लाश की शिनाख्त ज्योति के रूप में की और पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लाश उन्हें सौंप दी। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार रि दिया।
पुलिस ने मामला हत्या में दर्ज कर जांच शुरू की तो शक की सुई ज्योति के पति पर घूम गई। पुलिस ने ज्योति के पति सुनील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की, लेकिन वो मना करता रहा। ज्योति ‘लाड़ली बहन योजना’ का लाभ पाती थी। अब उसके खाते से 2700 रुपए निकले तो पति सुनील को यह बात पता चली। बैंक ने जांच की तो पता चला कि ज्योति ने ये पैसा नोएडा (UP) से निकाला है।
MP पुलिस नोएडा पहुंची और ज्योति जिंदा मिल गई। ज्योति बोली- मैं अपनी मर्जी से चली गई थी। अब सवाल ये है कि वो लाश किसकी थी, जिसे ज्योति बताकर फैमिली वाले अंतिम संस्कार कर चुके थे।