गोपेश्वर : रुद्रनाथ ट्रैक से लौट रहा एक ट्रैकर फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। इससे उसकी मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से निकाला।
बुधवार को पुलिस चौकी गौचर द्वारा SDRF को अवगत कराया गया कि रुद्रनाथ ट्रेक पर एक ट्रैकर जो नीचे वापस आ रहा था, रास्ते मे पैर फिसलने से खाई में गिर गया है, जिसके रेस्क्यू के लिए SDRF की आवश्यकता है। सूचना पर SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त घटनास्थल रोड हेड से लगभग 08 किमी पैदल दूरी पर था। SDRF टीम अत्यधिक विषम परिस्थितियों में खराब मौसम व दुर्गम रास्ते से पैदल होते हुए घटनास्थल पर पहुँची। उक्त ट्रैकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।
गहरी खाई व घनघोर अंधेरे में शव को निकालना हुआ और भी चुनौतीपूर्ण
लगभग 200 मीटर की खड़ी चढ़ाई, घनघोरS अंधेरा व वैकल्पिक रास्ता, ट्रैकर के शव को खाई से निकालना आसान नही था, परन्तु SDRF जवानों ने तमाम मुश्किलों को दरकिनार करते हुए उक्त ट्रैकर के शव को खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद वैकल्पिक स्ट्रेचर तैयार कर पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।