काशीपुर : इन दिनों उधम सिंह नगर पुलिस एक्शन में है। जसपुर में मंगलवार रात हुई मुठभेड़ की अगली ही रात पुलिस ने सर्राफ के साथ लूट मामले में वांछित साजिद उर्फ काला को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। बुधवार देर रात कुंडा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान भाग रहे आरोपित के साथ मुठभेड़ हुई। साजिद को एलडी भट्ट अस्पताल लाया गया जहां उसे रुद्रपुर रेफर कर दिया गया।
मंगलवार देर रात पुलिस ने जसपुर में 14 सितंबर को हुई लूट के दो आरोपितों को घेर लिया था। बाइक सवार बदमाश जंगल की ओर भाग गये थे और पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबाबी कार्रवाई में बदमाश दिलशाद घायल हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी।
बुधवार रात सूचना मिली कि फरार बदमाश साजिद कुंडा क्षेत्र में किसी घर में छिपा हुआ है और मिस्सरवाला से होकर उत्तर प्रदेश भागने की तैयारी में है। रात में दो बाइक सवारों को जब चेकिंग के दौरान रोका तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबाबी फायरिंग में पुलिस ने कार्रवाई की। साजिद उर्फ काला पुत्र माजीद निवासी टांडा बदली जिला रामपुर का रहने वाला है। आरोपित के पास से एक तमंचा व कारतूस भी मिला। साजिद पर रामपुर, मुरादाबाद, बाजपुर व जसपुर क्षेत्र में लूट, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी हैं। दिलाशाद व साजिद ने मिलकर 21 सितंबर को जसपुर के सर्राफ के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था।