देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने 38वें राष्ट्रीय खेल में वन चेतना केन्द्र, स्पोर्ट्स स्टेडियम, चकरपुर, खटीमा में मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चकरपुर स्टेडियम में बोर्डिंग बॉक्सिंग अकादमी बनाने की घोषणा की।
गौरतलब है कि बोर्डिंग बॉक्सिंग अकादमी को एक्सीलेंस बॉक्सिंग सेंटर के रूप में स्थापित किया जाएगा। जहां बॉक्सिंग खिलाड़ी ( बॉक्सर) अपनी प्रतिभा को निखारेंगे और बॉक्सिंग के क्षेत्र में विभिन्न आधुनिक खेल उपकरणों से अपनी क्षमता को बढ़ाएंगे। जिसका लाभ उत्तराखंड के सभी बॉक्सिंग खिलाड़ी ( बॉक्सर) को मिलेगा।