देहरादून : देश की एक मात्र क्लब बेसबाल विनय विण्डलास मेमोरियल इनामी राशि बेसबाल टूर्नामेंट का आगाज राजधानी में 28 मार्च से होगा । परेड ग्राउंड और पवेलियन मैदान में खेली जानी वाली इस इनामी प्रतियोगिता में देश के सर्वश्रेष्ट दस क्लब भाग लेंगे।
दो लाख नगद इनामी वाली इस प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों में ग्रुप ए में नाइन फेमस क्लब चंडीगढ़, मुंबई राकर्ष,इंदौर बेसबाल क्लब, बिलासपुर बेसबाल क्लब और खालसा क्लब पंजाब को रखा गया है। जबकि ग्रुप बी में फरीदाबाद बेसबाल कलब, दिल्ली रॉयल क्लब, दून स्ट्राईकर,रोहिनो बेसबाल क्लब आसाम और सिटी हाक हरयाणा को रखा गया है।
आयोजक सचिव सतीश आनंद एव अध्यक्ष उत्तराखंड बेसबाल संघ विमल हरनाल ने बताया की प्रतियोगिता का उदघाटन विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा 28 मार्च को सुबह 10 बजे मुख्य अथिति के रूप में करेंगे । समापन अवसर पर निदेशक खेल एवं युवा कल्याण प्रशांत आर्य विजेता खिलाड़ियों को इनामी राशि व चल वैजयंती प्रदान करेंगे।
लीग कम नाकआउट आधार पर खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता के तीसरे संस्करण में दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, प्रतियोगिता का फाइनल 30 मार्च को दोपहर 2 बजे से पवेलियन मैदान में खेला जायेगा।