बागेश्वर : सतर्कता अधिष्ठान(विजिलेंस) सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
सेवानिवृत्त एक सैन्य कर्मी ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत कर कहा था कि वह उपनल के माध्यम से सैनिक कल्याण विभाग में कार्य करता है। उनका 11 माह का अनुबंध होता है। सेवा बढ़ाने के एवज में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल सुबोध शुक्ला ने 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी। पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल ने जांच में शिकायत सही पाई।
उन्होंने ट्रैप टीम का गठन किया। टीम के साथ वह बागेश्वर पहुंचे। शनिवार को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सुबोध शुक्ला मूल निवासी ग्राम रामपुर, पोस्ट बिरसिंघपुर, पाली, बांधीगढ़, जिला उमरिया (मध्य प्रदेश) को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।