Uttarakhand CM Dhami instructions : Uttarakhand CM Dhami Orders Officials to Be on ‘Ground Zero’ for Monsoon Preparedness
Uttarakhand CM Dhami instructions : देहरादून, 05 अगस्त 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून को देखते हुए अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ ‘ग्राउंड जीरो’ पर मौजूद रहें और वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत कार्य चलाएं।
आपदा प्रबंधन पर जोर: मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अतिवृष्टि के कारण बाधित सड़कों, पेयजल और विद्युत लाइनों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्ग बाधित होने पर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और जलभराव से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली जाए। इसके साथ ही, फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन करने को भी कहा गया।
अवैध कार्यों पर सख्त कार्रवाई: धामी ने उन लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जिन्होंने गलत तरीके से राशन, आधार, वोटर और आयुष्मान कार्ड प्राप्त किए हैं। ऐसे कार्ड बनाने में संलिप्त लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी। इसके अलावा, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रखने और ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के तहत जनता को गुमराह करने वालों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य और विकास कार्यों पर निगरानी: मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपदों के सरकारी अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करने का आदेश दिया। इसमें दवाओं की उपलब्धता, डॉक्टरों की उपस्थिति और स्वच्छता सुनिश्चित करना शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद भी अस्पतालों का औचक निरीक्षण करेंगे। साथ ही, बारिश के बाद अवस्थापना विकास कार्यों में तेजी लाने और उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा: ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ की दिशा में कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्यालयों में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन को भी स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित करने हेतु जागरूकता अभियान चलाने को कहा।