Dengue Outbreak in Haridwar’s Mundlana Village: Two Dead, Health Department on Alert
हरिद्वार, 10 अक्टूबर 2025 : हरिद्वार जिले के नारसन ब्लॉक के मुंडलाना गांव में बुखार का प्रकोप तेजी से फैलने लगा है। गांव में दो महिलाओं की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। दोनों मृतकों की पहचान 32 वर्षीय सितारा और 22 वर्षीय रत्तन लाल के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दोनों को तेज बुखार था, लेकिन उन्होंने किसी अस्पताल में इलाज नहीं कराया था। इसी कारण मौत का स्पष्ट कारण फिलहाल सामने नहीं आ सका है। बावजूद इसके, स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू संक्रमण की आशंका को देखते हुए गांव में ताबड़तोड़ सर्वे और जांच अभियान शुरू कर दिया है।
जिला मलेरिया अधिकारी सी.एम. अथवाल ने बताया कि मौके पर पहुंची राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम ने मृतकों के घरों का निरीक्षण किया और परिजनों से विस्तृत जानकारी जुटाई। टीम ने 60 घरों का सर्वे किया, जिनमें 112 बर्तनों और टंकियों में जमा पानी की जांच की गई। इनमें छह स्थानों पर डेंगू मच्छर के लार्वा पाए गए। इसके अलावा, छह ग्रामीणों में बुखार के लक्षण मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने गांव में तत्काल स्वास्थ्य शिविर लगाया, जिसमें 106 लोगों की जांच की गई और 58 लोगों के सैंपल लिए गए। सभी संदिग्ध मरीजों को आवश्यक दवाइयां दी गईं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे गांव में थर्मल फॉगिंग की गई। साथ ही, डेंगू से बचाव को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। टीम ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को पानी जमने से रोकने, मच्छरदानी के उपयोग और सफाई बनाए रखने के सुझाव दिए।
ग्राम प्रधान के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से गांव में अज्ञात बुखार के कई मामले सामने आ रहे थे, जिनकी अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगरानी की जा रही है। प्रशासन ने कहा कि डेंगू संक्रमण की पुष्टि सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी, लेकिन फिलहाल सभी रोकथाम उपाय युद्ध स्तर पर जारी हैं।
मुंडलाना में दो मौतों के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, जबकि स्वास्थ्य टीमें लगातार गांव का दौरा कर रही हैं और लार्वा नष्ट करने के साथ-साथ लोगों को सतर्कता बरतने की अपील कर रही हैं।
SEO (English): Dengue outbreak in Haridwar Mundlana village, two deaths reported
Slug: haridwar-dengue-outbreak-mundlana-two-dead-health-department-alert
Meta Title: Dengue Outbreak in Haridwar’s Mundlana Village: Two Dead, Health Department on Alert
Meta Description: Dengue outbreak in Haridwar’s Mundlana village causes panic after two deaths. Health teams launch fogging, surveys, and awareness drives to control the spread.
