देहरादून : उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में चल रही पांचवी एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भ्ाारत का प्रतिनिधित्व कर रहे देहरादून स्पोटर्स कालेज के छात्र प्रियांशु ने 1500 मीटर रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया।
27 अप्रैल से 1 मई तक हाेेने वाली एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रियांशु ने 1500 मीटर रेस 3 मिनट 57.37 सेकंड में पूरी की। इसके अलावा स्पोर्ट्स कॉलेज में ही प्रेक्टिस कर रहे हरिद्वार के राहुल सरनालिया ने 3 मिनट 59.43 सेकंड के साथ सिल्वर मेडल प्राप्त किया। दोनों एथलीटों के कोच स्पोर्ट्स कॉलेज के श्री लोकेश कुमार हैं। राहुल ने एथलेटिक्स की शुरुआत एस टी सी काशीपुर में चंदन सिंह नेगी से प्रशिक्षण प्राप्त करके की।
ताशकंद में 1500 मीटर रेस में उत्तराखंड के प्रियांशु ने जीता गोल्ड
Leave a comment
Leave a comment