रुद्रप्रयाग : पिछले दिनों भारी बर्फबारी के बीच हिमखंड टूटने क्षतिग्रस्त हुए कुबेर और भैरव ग्लेशियर पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। ये जवान यात्रियों को इस अति संवेदनशील क्षेत्र को पार करा रहे हैं।
श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सरल बनाने लिए जिला प्रशासन, पुलिस एवं सम्बंधित अधिकारी निरन्तर प्रयासरत है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए डीडीआर एफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ एवं पुलिस के जवान हर समय तैनात हैं,जो यात्रियों की हर संभव मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुबेर ग्लेशियर से यात्रा मार्ग को घोड़े खच्चरो के लिए भी आज सुचारू कर दिया गया है।
अवर अभियंता डीडीएमए सुरेन्द्र सिंह रावत ने अवगत कराया है कि भैरव ग्लेशियर पर ग्लेशियर आने से जो रैलिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रैलिंग का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है ताकि यात्रियों को ग्लेशियर प्वाइंट पर कोई परेशानी एवं असुविधा न हो।