श्रीनगर : सोमवार देर रात एक कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। घायलों का निकटतम अस्पताल में उपचार चल रहा है।
घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र की है। भैंसकोट-ख़िरसू मार्ग पर श्रीनगर की ओर आते हुए एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से बचाव अभियान चलाया। अंधेरे में किसी तरह तीीनों घायलों को खाई सेे निकाला। इसके बाद शव को भी निकाला गया। वाहन में कुल चार लोग सवार थे।
घायलों का विवरण:-
1. अंकित राणा (घायल)
2. शशांक बहुगुणा (घायल)
3. सुशील चौहान (घायल)
मृतक का विवरण:- कौशल चमोली उम्र:-38 वर्ष
समस्त निवासी-ग्राम बलोड़ी खिर्सू पौड़ी,