देहरांदून : प्रदेश में समान नागरिक सहिता का डृाफट तैयार करने वाली कमेटी ने अपना कार्य पूरा कर लिया है। कमेटी को तीस जून तक इस कार्य को पूरा करना था।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टवीट कर जानकारी दी कि कमेटी अपना काम पूरा कर चुकी है। यह समान नागरिकता कानून लागू करने की दिशा में एक कदम और है। गौूरतलब है कि कमेेटी ने इस दौरान आम जन से भी सुझाव आमत्रित किए थे। इस दौरान कमेटी को दो लाख बीस हजार से ज्यादा सुझाव प्राप्त हुए। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के लिए तैयार डृाफट को राष्टृीय स्तर पर भी स्वीकार किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार जूलाई में समान नागरिक सहिंता लागू करने के लिए मुख्यमंत्री विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित कर सकते हैं।