मुंबई: बालीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा रविवार को विवाह बंधन में बंध गए। इससे पहले ‘ताज लेक पैलेस’ से राघव की बारात 18 बोट्स के जरिये ‘द लीला पैलेस’ पहुंची।
सेहरा बांधकर राघव विंटेज कार से पहुंचे तथा साढ़े तीन बजे परिणीति को जयमाला पहनाई। दूल्हा- दुल्हन क्रीम रंग की ड्रेस पहने हुए थे। शादी की थीम पर्ल व्हाइट होने से ज्यादातर मेहमान इसी रंग की पोशाकों में नजर आये।
क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा, परिणीति की खास सहेली एवं पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उसकी बहन अनम मिर्जा, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, करण जौहर, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा आदि शामिल हुए।