देहरादून: रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के आरोपित व सहारनपुर जेल में बंद भूमाफिया कंवरपाल उर्फ केपी की मौत हो गई।
केपी धोखाधड़ी के एक मामले में सहारनपुर जेल में बंद था। गुरुवार सुबह अचानक उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे जिला चिकित्सालय एसबीडी सहारनपुर भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। केपी के खिलाफ देहरादून की शहर कोतवाली में धोखाधड़ी के दो और कैंट में एक मुकदमा दर्ज है। बहरहाल केपी की मौत हार्ट अटैक से होनी बताई जा रही है, लेकिन मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।