टिहरी : देवप्रयाग क्षेत्र में एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। SDRF ने उसका शव बरामद कर लिया है।
बुधवार को जिला नियन्त्रण कक्ष, टिहरी गढ़वाल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि देवप्रयाग में एक ट्रक गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और चालक का शव खाई से बाहर निकाला।