देहरादूनः उत्तराखंड में आज पहाड़ से मैदान तक मौसम साफ बना हुआ है। यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में हल्के बादलों के बीच धूप निकली हुई है। वहीं, राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में धूप निकली हुई है।
उधर, मौसम विभाग ने शाम तक पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं। हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क ही रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के साथ तेज गर्जन होने की संभावना है।