चमोली : जनपद चमोली में स्थित विश्व प्रसिद़ध फूलों की घाटी के पैदल मार्ग पर भूस्खलन से गिरेे मलबे की चपेट में आने से दो पर्यटक घायल हो गए। एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुँचाया ।
घटना मंगलवार की है। प्रातः पुलिस चौकी घांघरिया द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि फूलों की घाटी मार्ग पर भूस्खलन होने से एक व्यक्ति घायल हो गया है। उक्त सूचना पर पोस्ट घांघरिया से एसडीआरएफ टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
फूलों की घाटी मार्ग में भूस्खलन के कारण पहाडी से गिरे पत्थर की चपेट में आने के कारण दो लोग घायल हो गये थे।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक युवक जिसके सिर व एक महिला जिसके हाथ पर गंभीर चोट लगी थी, को प्राथमिक उपचार देकर उनका खून बहना रोका गया जिसके उपरांत SDRF टीम द्वारा दोनो घायलों को घाघरिया पहुँचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रेस्क्यू किये गये व्यक्तियों के नाम-
1. नमिता पत्नी रविप्रकाश उम्र 41 वर्ष, निवासी- सर्वे होम नगर बन्दरकरा बैगलोर।
2. दयाल पुत्र श्री करीम, उम्र 28 वर्ष निवासी- 5-4 मिकासा स्कायर रामनगर चैन्नई।