देहरादून : दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया युवक नहाते हुए गंगा में डूबकर लापता हा्ेे गया है। एसडीआरएफ की टीम नदी में युवक की तलाश कर रही है।
दिल्ली निवासी शिवराम घोष ऋषिकेश में सच्चा धाम, हिल्टन रैपिड के निकट दोस्तों के साथ गंगा नदी में नहा रहा था। दोस्तों ने बताया कि नहाते समय अचानक वह गंगा की लहरों में ओझल हो गया। दोस्तों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। इस पर एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीम द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर डूबे हुए स्थान पर सर्चिंग की गई।
एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों द्वारा घटनास्थल से पशुलोक बैराज तक सभी संभावित स्थानों पर डाइविंग कर सर्च अभियान चलाया गया परंतु डूबे हुए युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया टीम द्वारा सर्चिंग जारी है।