देहरादून : पुलिस आपरेशन मर्यादा के तहत हुडदंग करने वालों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन कारों को सीज कर दिया, जबकि 12 युवकों को गिरफ़तार कर लिया गया।
सोमवार को चेकिंग के दौरान एक वाहन स्कॉर्पियो,पोलो एवं स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर चेक किया गया तो इन वाहनों ने कुछ लड़के बैठकर हल्ला गुल्ला एवं हुड़दंग कर रहे थे। स्कॉर्पियो वाहन में वीआईपी एवं विधायक का स्टीकर लगा था, जिस पर वाहन चालक से पूछताछ की गई तो कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया तथा अन्य दो वाहनों में काले शीशे लगे थे तथा नंबर प्लेट भी स्पष्ट नहीं थी उक्त तीनों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज़ किया गया तथा 2 बुलेट मोटरसाइकिल मॉडिफाई साइलेंसर तथा नंबर प्लेट सही नहीं होने पर मोटरसाइकिल भी सीज़ की गई । इसके अतिरिक्त वाहनों में हुड़दंग करने वाले कुल 12 लड़कों को ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस अधिनियम गिरफ्तार किया गया।
थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा हुड़दंग करने वाले रात में बिना वजह घूमने वालों शराब पीकर वाहन चलाने , मॉडिफाइड साइलेंसर काली फिल्म एवं हूटर लगे वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है हुड़दंग करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा