हरिद्वार : हरिद्वार में गंगा में नहाते समय डूब रहे कांवडिए के लिए एसडीआरएफ के जवान फरिशता बनकर आए। जवानों ने उसे सकुशल निकाल लिया।
गुरुवार को कांगड़ा पुल के पास घाट पर नहाते समय एक कांवडिया गंगा नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा। चीख पुकार सुन एसीआरएफ टीम के अपर उप निरीक्षक दीपक मेहता राफ्ट के माध्यम से रैकी कर रहे थे। चीख पुकार सुन उन्होंने डूबते कांवड़िये को बचाने के लिए तुरन्त नदी में छलांग लगा दी और डूबते कांवडिए को बचा लिया। उक्त कांवड़िये के साथियों द्वारा उसका जीवन सुरक्षित किये जाने के लिए SDRF उत्तराखण्ड पुलिस का अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।
कांवड़िये का विवरण:- अजय पुत्र कुणाल उम्र 20 वर्ष सोनीपत हरियाणा।