रुद्रप्रयाग: गुरुवार तडके केदारनाथ पैदल मार्ग पर स्थित एक दुकान पर पेड गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया।
घटना तडके तीन बजे हुई। छोडी गदेरा के पास चाय की दुकान पर एक पेड आ गिरा। हादसे में चाय की दुकान में करने वाले विक्रम लाल (58) निवासी वीरो देवल अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग की मौत हो गई, दीपक (24) घायल हो गया। घायल को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।