रामनगर :कार्बेट टाइगर रिजर्व के तहत कालागढ़ रेंज बाघ ने गश्त के दौरान श्रमिक पर हमला कर दिया। घायल श्रमिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना बुधवार की है। कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत कालागढ़ रेंज के पटेरपानी क्षेत्र, सैडिल डैम बीट, पटेरपानी तिराहे पर तीन श्रमिक रणजीत सिंह सिंह, शिताब सिंह, पवन कुमार गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान पवन कुमार पर बाघ ने घात लगाकर हमला कर दिया। साथियों के शोर मचाने पर बााघ जंगल में भाग गया, लेकिन पवन गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे निकटवर्ती चिकित्सालय पहुचाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।