उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के बडकोट पुरोला क्षेत्र में भारी नुकसान के समाचार हैं। निकटतम गदेरे में बाढ आने से मलबा सडक के साथ ही खेतों में घुस गया। मलबा आने से कस्तूरबा गोधी स्कूल की छात्राएं फंस गईं।
मध्य रात्रि के बाद हुुस हादसे की सूचना एसडीआरएफ को दी गई। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मलबा आने के कारण लगभग 150 बच्चे वहां फंसे हुए थे, SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि में ही सभी बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। साथ ही रात्रि तीन बजे वहां के व्यवसायिक होटलों, दुकानों व आस पास के घरों से सभी लोगो को बढ़ते खतरे के कारण तुंरत स्थान छोड़ने का आग्रह करते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
इसके अलावा यमुनोत्री हाईवे पर गंगनानी, राजतर के पास बरसाती नालों से रोड पर भारी मलवा आ गया जिससे वहां पर रोड पर खडे कुछ वाहन मलवे में दब गये हैं। इसके अतरिक्त डाबरकोट, जर्ज़र गाड व अन्य स्थानों पर भी यमुनोत्री हाईवे बंद है, जहाँ पर मार्ग को सुचारु करने की कार्यवाही गतिमान है।