देहरादून: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षा सलाहकार प्रो. डीपी सिंह ने बुधवार को श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। उन्होंने श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री महाराज जी ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रो. डीपी सिंह के योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बुधवार सुबह प्रो. सिंह श्री दरबार साहिब पहुंचे। श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया। प्रो. सिंह को देश के नामचीन शिक्षाविद्द के रूप् में जाना जाता है। वह वर्ष 2018 से 2021 तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन रह चुके हैं। उन्होंने कई अकादमिक संस्थानाअें का नेतृत्व किया है। दोनों के मध्य उत्तराखण्ड की उच्च शिक्षा, यूजीसी व राष्ट्रीय मूल्यांकन एवम् प्रत्यायन परिषद (नैक) से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने प्रो. सिंह को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ओर से संचालित पाठ्यक्रमों व शोध कार्यों से अवगत कराया। प्रो. डी.पी. सिंह ने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय व एसजीआरआर ग्रुप के शैक्षणिक संस्थानों के द्वारा शिक्षा, सेवा तथा शोध एवम् अनुसंधान के कार्यों की सराहना की।
उप्र के सीएम योगी के शिक्षा सलाहकार प्रो. डीपी सिंह ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था
Leave a comment
Leave a comment