देहरादून : उत्तराखंड में आज भी मौसम करवट बदल सकता है। इस दौरान बारिश के साथ ही ओले पडने और झोकदार हवाएं चल सकती हैं। हवा की रफतार तीस से चालीस किमी प्रति घंटा होने की संभावना है।
पिछले दिनों से लगातार पारे में उछाल से आम आदमी परेशान है। ऐसे में मौसम विभ्ााग का पूर्वानुमान उसके लिए राहत लेकर आया है। विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, व पिथौरगढ और अल्मोड़ा जिलों में इसका असर ज्यादा रहेगा।